BSEB Matric Result 2020: सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते है बिहार टॉपर हिमांशु

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 04:23 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा के रिज़ल्ट जारी कर  दिया है।  इस परीक्षा में हिमांशु राज ने टॉप किया है हिमांशु ने 96.20 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं।  बिहार बोर्ड की दसवीं क्लास की परीक्षा में राज्य भर के 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। बिहार के टॉप-3 टॉपरों की सूची में एक छात्रा ने कब्जा जमाया है। बता दें कि हिमांशु राज ने रोहतास के जनता हाई स्कूल, तेनुआज से पढ़ाई की है। 

Bihar Board 10th Result 2020 Topper: Himanshu Raj tops Bihar ...

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 14,94,071 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे. जिसमें 7,29,213 छात्र तथा 7,64,858 छात्राएं थे. इस बार कुल 4,03,392 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 5,24,217 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 2,75,402 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए हैं। 

जानें सफलता का राज 

BSEB 10th Topper

रोजाना करते थे 14 घंटे पढ़ाई
बता दें कि हिमांशु राज ने इस साल टॉप किया है। मीडिया के मुताबिक हिमांशु राज ने कहा कि वे सिर्फ एक ही ट्यूशन करते थे और उनके पिता जी भी उनको पढ़ाते थे। उन्होंने बताया कि वे रोजाना 14 घंटे पढ़ाई करते थे। 

साइंस पढ़ने की है इच्छा 
उनका इंटरव्यू 18-19 मई को हुआ था इसलिए वे 20 मई से ही रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। 11वीं-12वीं में हिमांशु की इच्छा साइंस पढ़ने की है।  हिमांशु रोहतास जिले रहने वाले हैं और सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News