Bihar STET Recruitment 2019: आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ी, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Saturday, Sep 14, 2019 - 10:11 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना की ओर से माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह अंतिम तिथि से पहले अप्लाई कर सकते है। बता दें कि माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त 37,335 पदों के लिए 25 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
माध्यमिक शिक्षकों - 25,270 पद
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 12,065 पद  

शैक्षणिक योग्यता
माध्यमिक विद्यालय के लिए पद
माध्यमिक शिक्षक, कुल पद : 25,270
अंग्रेजी, पद -5054
योग्यता - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी अथवा संस्थान से अंग्रेजी विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त हो और बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

गणित, पद - 5054
योग्यता : गणित, भौतिक शास्त्र और रसायन शास्त्र विषय के साथ स्नातक डिग्री प्राप्त की हो और बीएड किया हो। अथवा
- गणित विषय की विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग की डिग्री के साथ बीएड किया हो।

विज्ञान, पद- 5054
योग्यता : मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और रसायन शास्त्र में स्नातक डिग्री प्राप्त की होने के साथ ही बीएड डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। विज्ञान विषय की विशेषज्ञता के साथ बीई/बीटेक डिग्री के साथ बीएड किया हो।

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष होनी चाहिए।

ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2019
ऑनलाइन शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि : 25 सितंबर 2019

आवेदन शुल्क
- सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क निम्नानुसार चुकाना होगा।
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 500 रुपये।
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  800 रुपये।
- अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग वर्ग के पुरुष व महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान निम्नानुसार करना होगा।
- केवल पेपर-1 या पेपर-2 के लिए 300 रुपये।
- पेपर-1 और पेपर-2 दोनों के लिए  500 रुपये।

चयन प्रकिया
योग्य उम्मीदवारों का चयन माध्यमिक शिक्षा पात्रता परीक्षा-2019 के जरिए किया जाएगा। इसमें उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों के प्राप्तांकों के आधार पर मेधा सूची तैयार की जाएगी। उक्त परीक्षा में समान अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों में से अधिक उम्र के उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
- समान अंक प्राप्त करने वाले और समान जन्मतिथि वाले उम्मीदवारों में से स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।
- समान अंक और समान जन्मतिथि के साथ ही स्नातक/स्नातकोत्तर परीक्षा में भी समान अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों में नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के अनुसार अभ्यर्थियों की मेधा सूची तैयार की जाएगी।
- पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। प्रत्येक प्रश्न के चार विकल्प होंगे।
- प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और परीक्षा के दौरान निगेटिव मार्किंग की व्यवस्था लागू नहीं होगी।
- परीक्षा के लिए कुल दो घंटे 30 मिनट का निर्धारित समय दिया जाएगा।
- पेपर-1 और पेपर-2 कुल 150 अंकों का निर्धारित होगा। इसमें निर्दिष्ट विषय वस्तु के 100 अंक और शिक्षण कला एवं अन्य दक्षता के 50 अंक शामिल होंगे।
- पेपर-2 कम्प्यूटर साइंस विषय के लिए कुल 150 अंकों में से 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु और 50 अंक सामान्य ज्ञान एवं अन्य दक्षता परीक्षा के लिए निर्धारित हैं।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News