Bihar STET Form 2019: आवेदन प्रक्रिया की आखिरी तारीख बढ़ी, जल्द चेक करें डिटेल

Wednesday, Sep 18, 2019 - 02:41 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा की आवेदन प्रकिया की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है। सूत्रों के मुताबिक अब इस परीक्षा के लिए उम्‍मीदवार 25 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। बता दें पहले ये तारीख 18 सितंबर थी ऐसे में जो भी उम्‍मीदवार अभी तक अप्‍लाई नहीं कर पाए थे, अब उम्मीदवार आखिरी तारीख बढ़ने के कारण आवेदन कर सकते है। 

गौरतलब है कि एसटीईटी बीएसईबी की ओर से परीक्षा 7 नवंबर को आयोजित की जाएगी। बिहार टीईटी (Bihar STET) परीक्षा के माध्यम से माध्यमिक (कक्षा 9 और 10) के कुल 25270 पदों पर भर्तियां की जाएगी। वहीं उच्च माध्यमिक (कक्षा 11 और 12) के कुल 12065 पदों पर भर्तियां होगी, इसके तहत कुल 37,335 पदों पर नियुक्‍तियां की जाएंगी। 

ऐसे करें ऑनलाइन अप्‍लाई
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर जाएं.
यहां होमपेज पर दिए Register के टैब पर क्लिक करें.
अब मांगी गई जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर भरकर सबमिट कर दें.
अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
यहां मांगी गई सारी डिटेल जैसे नाम, पता, योग्यता, फोटो, साइन सब अपलोड कर दें
एप्लीकेशन फीस सबमिट कर दें.
भविष्य के लिए आप अपने एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट ऑउट भी ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising