Bihar STET Exam 2019: बिहार एसटीईटी की परीक्षा आज, इन टिप्स को करें फॉलो

Tuesday, Jan 28, 2020 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा आज आयोजित की जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि ब‍िहार स्‍कूल एग्‍जामिनेशन बोर्ड इसके जरिये BSTET के 9वीं से 10वीं कक्षा के 5,270 श‍िक्षक पदों भर्ती करेगा और सीन‍ियर सेकेंडरी यानी 11वीं और 12वीं कक्षा के 12,065 श‍िक्षक पदों पर भर्ती करेगा। 

बिहार एसटीईटी परीक्षा 28 जनवरी को दो पालियों में होगी। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक होगी। वहीं द्वितीय पाली दो बजे से 4.30 बजे तक होगी. प्रथम पाली में पेपर-1 और द्वितीय पाली में पेपर-2 लिया जायेगा। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।     

ये टिप्स है बेस्ट 
1. बिहार बोर्ड ने इस बार परीक्षा में कुछ नियम लागू किए है। इस बार परीक्षा हॉल में जूता-मोजा पहन कर जाने पर पाबंदी होगी। 
2. परीक्षा हॉल में आपस में बातचीत करते जिन लोगों को पाया जाएगा तो उनको परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा। 
3. परीक्षा हॉल में अनुचित कार्य या किसी भी प्रकार के कदाचार या गलत तरीके का इस्तेमाल करते हुए अभ्यर्थी दिखेंगे तो उन्हें निष्कासित कर दिया जायेगा।
4. अबकी बार परीक्षा हॉल में केवल एडमिट कार्ड और पेन लेकर आने की अनुमति होगी। 

Riya bawa

Advertising