बिहार के राज्यपाल ने संस्कृत शिक्षा के लिए आवाज उठाई

punjabkesari.in Wednesday, Nov 21, 2018 - 10:29 AM (IST)

दरभंगा (बिहार): बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने संस्कृत सीखने को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि भाषा विज्ञान की दृष्टि से कंप्यूटर के लिए यह आदर्श प्राचीन भाषा है। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के छठे दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए टंडन ने कहा कि जब शांति, भाईचारे एवं सौहाद्र की बात हो तो संस्कृत साहित्य प्रेरणादायक सामग्री से परिपूर्ण हैं। युवा छात्रों को यह भाषा सिखाने से उनमें परिवार के प्रति सम्मान और आतिथ्य जैसे मूल्य स्वत: विकसित हो जाते हैं। वैदिक मंत्र ‘‘सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया’’ का उल्लेख करते हुए टंडन ने कहा कि यह दुनिया में अपनी तरह की एकमात्र पंक्ति है जिसमें सभी प्राणियों के कल्याण की कामना की गई है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News

Related News