BPSSC SI Final Result 2021: बिहार पुलिस ने SI भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, कुल 2062 उम्मीदवार हुए सफल

punjabkesari.in Friday, Jun 18, 2021 - 01:43 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सर्विस कमीशन ने बिहार पुलिस SI के नतीजों की घोषणा कर दी है। आयोग की ओर से पुलिस सब-इंस्पेक्टर, सार्जेंट और सहायक अधीक्षक जेल के पद के लिए अंतिम मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। बिहार पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे आधिकारिक वेबसाइट-  bpssc.bih.nic.in पर देख सकते हैं। परीक्षा में कुल 2062 उम्मीदवारों ने सफलता प्राप्त की है। 

आयोग ने 22 दिसंबर 2019 को 5,85,829 उम्मीदवारों के लिए प्रीलिम्स परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें से 50,072 ने परीक्षा में क्वालीफाई किया था। 29 नवंबर 2020 को, बीपीएसएससी एसआई मेन्स परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की गई थी और परिणाम 16 जनवरी 2021 को घोषित किया गया था। कुल 15,231 उम्मीदवार पीईटी के लिए योग्य थे। BPSSC SI PET का आयोजन 22 मार्च से 12 अप्रैल 2021 तक पटना में किया गया था। 

कैसे करें परिणाम चेक और डाउनलोड
सबसे वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
होमपेज पर उपलब्ध लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं।
लिंक पर क्लिक करें – “ रिजल्ट: फाइनल सिलेक्शन लिस्ट फॉर द पोस्ट ऑफ पुलिस सब इंस्पेक्टर, सॉर्जेंट, असिस्टेंट सुपरीटेंडेंट जेल( डायरेक्ट रिक्रूटमेंट) इन बिहार पुलिस (विज्ञापन नंबर-01/2019)।
बिहार पुलिस एसआई परिणाम 2019 को डाउनलोड करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
परिणाम की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट ले लें। 

डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर चेक करें परिणाम


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News