Bihar Police Recruitment: आवेदन करने का अंतिम मौका आज, 112400 रुपये मिलेगी सैलरी

Monday, Jan 06, 2020 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से प्रवर्तन अवर निरीक्षक के कुल 212 पदों पर आज आवेदन करने का अंतिम मौका है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।   

पद विवरण 
पदों की संख्या -212 पद
पद का नाम 
प्रवर्तन अवर निरीक्षक (एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर) 

शैक्षणिक योग्यता 
उम्मीदवार मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। 

उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 42 साल निर्धारित की गई है। 

सैलरी
वेतनमान लेवल-6 रु 35,400-112400

चयन प्रक्रिया 
उम्मीदवारों के चयन के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। ये परीक्षा 2 चरणों में होगी- पहली प्री और दूसरी मेन परीक्षा होगी।  इन परीक्षाओं में पास होने वाले उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा देनी होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा। 

ऐसे कर पाएंगे आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर अप्लाई कर सकते है।

Riya bawa

Advertising