बिहार पुलिस होमगार्ड कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के नतीजे जारी, इस Direct Link से करें डाउनलोड

Friday, Apr 16, 2021 - 02:31 PM (IST)

​​​​एजुकेशन डेस्क: सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल ने बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने होमगार्ड्स कॉन्स्टेबल लिखित परीक्षा में भाग लिया है, वे सीएसबीसी की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं। 

बिहार पुलिस होमगार्ड में सिपाही के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी 2021 को किया गया था। इस परीक्षा में कुल 1,87,784 उम्मीदवार शामिल हुए थे। इनमें से 1251 डायरेक्ट कैंडिडेट्स और 641 होमगार्ड कैंडिडेट्स फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के लिए क्वालीफाई हुए हैं। बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती अभियान के जरिए कुल 551 खाली पद भरे जाएंगे

लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेना होगा। इसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़, शॉट पुट, ऊंचाई और छाती मापदंडों को पूरा करना होता है।सीएसबीसी बोर्ड, अपनी वेबसाइट के माध्यम से बिहार पुलिस होमगार्ड कॉनस्टेबल पीईटी डेट और एडमिट कार्ड की सूचना देगा।

ऐसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
होमपेज पर 'Results: For written examination for the post of Constable in Bihar Home Guards. (Advt. No. 02/2020)' लिंक पर क्लिक करें।
आपके सामने पीडीएफ फाइल के रुप में परिमाण खुलेगा।
यहां अपना रोल नंबर सर्च कर अपना परिणाम चेक करें।
आप पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं। 

Direct Link : बिहार पुलिस होमगार्ड सिपाही भर्ती परीक्षा का परिणाम

rajesh kumar

Advertising