BPSSC Admit Card : बिहार पुलिस एनफोर्समेंट SI मेंस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, 29 अगस्त को एग्जाम

punjabkesari.in Thursday, Aug 12, 2021 - 11:59 AM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग ने एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मेंस परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे उम्मीदवार जिन्होंने प्रीलिम्स परीक्षा पास कर ली है और मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वह कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in पर जाकर 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार पुलिस एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर भर्ती मेंस परीक्षा 29 अगस्त 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन पटना में किया जाएगा।

आयोग की ओर से एनफोर्समेंट सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मेंस परीक्षा मे उम्मीदवारों का टाइपिंग और स्टेनोग्राफी टेस्ट लिया जाएगा। इसकी प्रीलिम परीक्षा दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी. जिसमें कुल 1,35, 464 अभ्यर्थियों ने परीक्षाओं में भाग लिया था। इस परीक्षा में कुल 4,599 अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुआ है। इन 4,599 अभ्यर्थियों में 2,975 पुरुष और 1,624 महिला उम्मीदवार हैं।  एनफोर्समेंट सब इंस्पेक्टर पद की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 3 दिसंबर 2019 को शुरू हुई थी। 

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर विजिट करें।
अब ‘Important Notice: Download Admit Card of Mains Examination for the post of Enforcement Sub-Inspector in Transport Department, Bihar Government. (Advt. No. 02/2019)’ लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें।
स्क्रीन पर ए़डमिट कार्ड दिखेगा, इसे डाउनलोड कर लें।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News