100 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, एेसे करें आवेदन

Sunday, Nov 18, 2018 - 10:52 AM (IST)

नई दिल्ली : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद् ने वार्डन, टीचर, एकाउंटेंट-कम-असिस्टेंट, कमांडेंट, चौकीदार एवं कुक के 127 पदों पर भर्ती के लिए नोटिपिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
5 वीं / 10 वीं / स्नातक डिग्री / आई.कॉम. / बी.कॉम. 
पद विवरण
वार्डन-कम-टीचर 
पार्ट टाइम टीचर - लैंग्वेज
पार्ट टाइम टीचर - साइंस एंड मैथमेटिक्स 
पार्ट टाइम टीचर - सोशल साइंस
एकाउंटेंट-कम-असिस्टेंट
कमांडेंट
चौकीदार / नाईट वॉचमैन 
कुक मास्टर 
असिस्टेंट कुक 
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
 23 नंवबर 2018 
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18-37 साल के बीच होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन रिटेन टेस्ट / इंटरव्यू में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी
वार्डन-कम-टीचर - 7,200 + 500 (विशेष भत्ता) /- रुपये 
पार्ट टाइम टीचर - लैंग्वेज - 7,000 /- रुपये
पार्ट टाइम टीचर - साइंस एंड मैथमेटिक्स - 7,000 /- रुपये 
पार्ट टाइम टीचर - सोशल साइंस- 7,000 /- रुपये
एकाउंटेंट-कम-असिस्टेंट - 5,800 /- रुपये
कमांडेंट- 3,500 /- रुपये 
चौकीदार / नाईट वॉचमैन - 3,500 /- रुपये 
कुक मास्टर - 3,500 /- रुपये 
असिस्टेंट कुक - 2,900 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट के जरिए 23 नंवबर 2018 तक अप्लाई कर सकते है। 

bharti

Advertising