कोरोना वायरस के चलते बिहार डीएलएड परीक्षा 2020 हुई स्थगित

Thursday, Mar 19, 2020 - 01:10 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यह परीक्षा 28 मार्च को आयोजित होने वाली थी। इस परीक्षा में 1.8 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।इस संबंध में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण और इससे बचाव के लिए परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्र पर स्टूडेंट्स की भारी भीड़ होगी, इसलिए सेहत और बचाव के लिए यह कदम उठाया गया है। परीक्षा की तारीखों की घोषणा जल्द होगी। आपको बता दें कि एनसीटीई से मान्यता प्राप्त एवं बिहार बोर्ड से संबद्धता प्राप्त सरकारी एवं प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में नामांकन के लिए पहली बार डीएलएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा ली जाने वाली थी। गौरतलब है कि इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों प्रवेश पत्र 13 मार्च को बोर्ड वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए थे। 
 

Riya bawa

Advertising