बिहार बोर्ड ने जारी किया इंटर कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा का रिजल्ट

Tuesday, May 28, 2019 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड आज इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा और विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। रिजल्ट की घोषणा शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा ने की। 

बता दें कि कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक हुई थी। इसमें 92 हजार 120 परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें कंपार्टमेंटल में 86 हजार 138 और विशेष परीक्षा में 5982 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि एक या दो विषयों में फेल परीक्षार्थियों के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन अप्रैल माह में किया गया था। वहीं इंटर परीक्षा से वंचित छात्रों को विशेष परीक्षा में बैठने का मौका दिया गया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की बोर्ड की वेबसाइट ttp://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।

 

Riya bawa

Advertising