Bihar Board- कोरोना काल में 9वीं से 12वीं तक लगेगी ऑनलाइन प्रैक्टिकल क्लास

Sunday, Sep 06, 2020 - 08:42 AM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरना वायरस के चलते स्कूल कॉलेज काफी समय से बंद है जिसकी वजह से ऑनलाइन स्टडी हो रही है। इसी बीच अब बिहार बोर्ड ने नौवीं से 12वीं तक के छात्रों की प्रैक्टिकल क्लास ऑनलाइन लगाने का फैसला किया है। इसके लिए सभी स्कूल ओ-लैब से जुडेंगे। 

क्या है ओ-लैब
ओ-लैब को केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्यूनिकेशन मंत्रालय ने तैयार किया है। यह सुविधा 2021 की बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रख की गई है। इस बार एनसीईआरटी के सिलेबस के अनुसार ओ-लैब तैयार किया गया है। 

सभी बोर्ड को मंत्रालय की ओर से बाबत निर्देश भेजा गया है। इससे अब छात्र घर से बैठकर प्रैक्टिकल क्लास कर सकते हैं। सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। 

गौरतलब है कि कोरोनावायरस के कारण अप्रैल से स्कूल बंद हैं। ऐसे में थ्योरी क्लास तो ऑनलाइन ही चल रही थी लेकिन  प्रैक्टिकल क्लास बंद होने के कार यह पहल की गई है। इसमें नौंवी से 12वीं तक के छात्रों की अलग-अलग क्लास होगी। 

एेसे करें रजिस्टर
स्कूल को इस लैब से जुड़ने के लिए किसी तरह का शुल्क नहीं देना है। सिर्फ www.olabs.edu.in पर रजिस्ट्रेशन करवाना है। 

Riya bawa

Advertising