Bihar Board: आज जारी होगा परिणाम, बोर्ड ने 10वीं के टॉपर्स को लेकर की खास तैयारी

Tuesday, May 26, 2020 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से 10वीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया जाएगा। बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन प्रसाद वर्मा आज दोपहर 12:30 बजे शिक्षा विभाग बिहार के मुख्य सचिव आरके महाजन की उपस्थिति में बिहार बोर्ड कक्षा के 10वीं परिणाम 2020 की घोषणा करेंगे। 

ये है शामिल 
10वीं परीक्षा के लिए कुल 15, 29,393 छात्रों ने पंजीकरण कराया था जिसमें 7, 83,034 छात्राएं और 7, 46,359 छात्र हैं। पहली शिफ्ट में 7, 74,415 छात्र उपस्थित हुए थे जबकि दूसरी शिफ्ट में 7, 54,978 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 

टॉपर्स को लेकर की खास तैयारी
10वीं के टॉपर्स की लिस्ट बिहार बोर्ड ने तैयार कर ली है।  टॉप 10 रैंक धारकों की उत्तरपुस्तिकाओं को दोबारा चेक किया गया है। टॉपर्स की वास्तविकता को सत्यापित करने के लिए एक इंटरव्यू भी आयोजित किया गया था जिसके लिए विशेषज्ञों का एक पैनल गठित किया गया था। इस साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए टॉपर्स का इंटरव्यू वीडियो कॉल के माध्यम से लिया गया है।  

Riya bawa

Advertising