बिहार बोर्ड : परीक्षा सबसे पहले, रिजल्ट में देरी-स्टूडेंट्स अभी करें इंतजार

punjabkesari.in Saturday, May 19, 2018 - 09:54 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड इंटर के नतीजे  7 जून तक आ सकते है। इसको लेकर बुधवार को निर्णय लिया जाएगा। लेकिन  हैरानी वाली बात यह है कि बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटर की परीक्षा फरवरी में ही समाप्त हो गई थी।  

बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि अभी रिजल्ट की तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इंटर रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में भी जारी हो सकता है। 7 जून के पहले रिजल्ट निकाल दिया जायेगा। इसको लेकर हम एक-दो दिनों में फैसला ले लेंगे। 

बिहार बोर्ड सूत्रों की मानें तो पहले  22 से 25 मई के बीच इंटर रिजल्ट जारी होने की संभावना थी। लेकिन अब सात जून के पहले रिजल्ट घोषित किये जाने की बातें हो रही हैं। आईसीएसई बोर्ड के बाद सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट अगले सप्ताह में घोषित करने जा रहा है। लेकिन बिहार बोर्ड ने इंटर रिजल्ट निकलने की तिथि अब तक निर्धारित नहीं की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News