Bihar Board  Result 2019: आज जारी होंगे 10वीं के नतीजे

Saturday, Apr 06, 2019 - 10:46 AM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से हॉल में ही 12वीं क्लास का परिणाम जारी किया गया था। इसके बाद से ये कहा जा रहा था कि 10वीं के नतीजे भी जल्द जारी कर दिए जाएगें। लेकिन अब बोर्ड ने सभी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) 10वीं के नतीजे आज को घोषित कर देंगा। बोर्ड ने इसकी सूचना जारी करते हुए कहा है कि बिहार बोर्ड के नतीजे 6 अप्रैल को 12.30 बजे घोषित किए जाएंगे। जो स्टूडेंट्स इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वो बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे बोर्ड  की ऑफिशियल वेबसाइट bsebinteredu.in और examresults.net पर चेक कर सकेंगे। 

बता दें कि 10वीं की परीक्षा 28 फरवरी को समाप्त हुई थी। बिहार बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा, 'चीजों को अंतिम रूप दिया जा रहा है, हमें उम्मीद है कि रिजल्ट एक सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा।' उन्होंने यह भी कहा कि 12वीं का रिजल्ट बेहतर आने से 10वीं का रिजल्ट भी बेहतर आने की उम्मीद बढ़ गई है।बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे। 

bharti

Advertising