Bihar Board Result 2018: आज इस समय आएगा 12वीं का रिजल्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 06, 2018 - 10:34 AM (IST)

बिहार: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा मेंके रिजल्ट आज शाम 4:30 बजे जारी कर दिए जाएंगे। जिन छात्रों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in, examresults.net/bihar, bihar.indiaresults.com/bseb और results.gov.in पर जाकर रिजल्ट देख सकते हैं।

 बोर्ड ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि 12वीं के रिजल्ट 6 जून को जारी किए जाएंगे। वहीं दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 20 जून को घोषित किए जाएंगे। 


बिहार बोर्ड ने पहले जानकारी दी थी कि परीक्षा के रिजल्ट 7 जून को जारी किए जाएंगे, लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून को होने की वजह से परीक्षा के रिजल्ट एक दिन पहले जारी करने का फैसला किया गया।

12वीं की परीक्षा का आयोजन 6 फरवरी से 16 फरवरी के बीच किया गया था। इस परीक्षा के लिए 1,384 केंद्र स्थापित किए गए थे और 12,80,000 छात्र शमिल हुए थे. वहीं बिहार बोर्ड ने दसवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था। साथ ही प्रैक्टिकल परीक्षाएं 22 जनवरी से 24 जनवरी के बीच करवाई गई थीं।


ऐसे देखें अपना रिजल्ट  

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर जाएं।

- उसके बाद परीक्षा से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

- फिर क्लिक करने के बाद मांगी गई जानकारी अपलोड करें।

- उसके बाद अपने नतीजे देख लें और उसे प्रिंट कर लें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News