Bihar Board Result: आज नहीं आएंगे मैट्रिक और इंटर के नतीजे, स्टूडेंट्स को करना पड़ेगा इंतजार

Tuesday, May 15, 2018 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड मैट्रिक (बिहार बोर्ड 10वीं) और इंटर (बिहार बोर्ड 12वीं) के नतीजे आज घोषित नहीं किए जाएंगे। बिहार बोर्ड की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। सूत्रों से जानकारी के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) इंटर के नतीजे 20 मई से 25 मई के बीच जारी किए जाएंगे। बीएसईबी के पब्लिक रिलेशन ऑफिसर (पीआरओ) राजीव दुबे ने इस बात की पुष्टि की है। इसलिए रिजल्ट घोषित होने में समय लगेगा। बोर्ड पहले 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा उसके बाद मैट्रिक के नतीजे जारी किए जाएंगे। दरअसल ओएमआर शीट के मिक्स होने के कारण रिजल्ट तैयार होने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


रिजल्ट biharboard.ac.in वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। हालांकि इस तारीख को आधिकारिक तौर पर सुनिश्चित नहीं किया गया है।


काउंसिल ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, CHSE बोर्ड भी इसी बीच ओडिशा Plus 2 यानी कि 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। शुरुआती जानकारी के अनुसार 15 मई को ओडिशा बोर्ड नतीजे जारी कर सकता है। परिणामों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर की जाएगी। हालांकि नतीजे जारी करने की तारीख पर आधिकारिक सूचना नहीं आई है।

pooja

Advertising