लॉकडाउन: फिर से स्थगित हुई बिहार बोर्ड 10वीं की मूल्यांकन प्रक्रिया, जानें कब

Thursday, Apr 16, 2020 - 05:46 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया फिर से टाल दी गई है। यह फैसला देश में 3 मई बढ़े लॉक डाउन के कारण लिया गया है। बता दें कि इस से पहले 31 मार्च, फिर 14 अप्रैल से कक्षा 10वीं के लिए मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होनी थी। लॉक डाउन की वजह से बिहार बोर्ड ने तीसरी बार मूल्यांकन प्रक्रिया स्थगित की है। 

अधिकारियों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मूल्यांकन 3 मई के बाद फिर से शुरू होगा।  इस बार, बीएसईबी ने मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू करने के लिए कोई संशोधित तारीखें जारी नहीं की है। बता दें, 24 मार्च को कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया था तब से कक्षा 10वीं के छात्र रिजल्ट 2020 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बोर्ड ने नए सॉफ्टवेयर की मदद ली है, जिसकी मदद से तेजी से मूल्यांकन की प्रक्रिया होगी। फिर परिणाम जल्दी ही जारी किया जाएगा। 

ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा का रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने वाला है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपना रिजल्‍ट biharboardonline.in, bsebssresult.com, biharboardonline.bihar.gov.in, कर सकेंगे।


 

Riya bawa

Advertising