Bihar Board result 2020: इंटर परीक्षा का रिजल्ट जारी,  80.44% छात्र हुए सफल

Wednesday, Mar 25, 2020 - 11:24 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते है। इस बार 12वीं का रिजल्ट 80.44 प्रतिशत रहा है। कोरोना वायरस की वजह से बिहार बोर्ड ने इस बार ऑनलाइन रिजल्ट जारी किया है और रिजल्ट जारी करने के लिए कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है। 

12वीं की विज्ञान परीक्षा में 2 लाख 24 हजार 971 बच्चे प्रथम श्रेणी से पास हुए। वहीं 1, 62, 471 छात्र सेकेंड श्रेणी से सफल हुए जबकि 3601 छात्र तृतीय श्रेणी से पास हुए। विज्ञान स्ट्रीम में नेहा कुमारी प्रथम रही। इस बार कला, विज्ञान और कॉमर्स तीनों ही स्ट्रीम में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी। बता दें कि इस साल 12वीं की परीक्षा में 12 लाख 04 हजार 834 छात्र शामिल हुए थे, इसमें से 80.44 छात्रों को सफलता मिली। 

 

ये है टॉपर 
-आज जारी परीक्षाफल में विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर पूरे बिहार में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी प्रकार, वाणिज्य संकाय में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर पूरे राज्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
-इसी तरह कला संकाय में सक्ष्य कुमारी ने भी 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रकार, कला, वाणिज्य एवं कला संकाय तीनों में लड़कियों ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड - बीएसईबी) हर वर्ष इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम (कला संकाय) की परीक्षा आयोजित करवाता है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट आर्ट्स स्ट्रीम की परीक्षा फरवरी माह में आयोजित होगी। इस बार बिहार बोर्ड इंटर के एग्जाम 03 फरवरी, 2020 से 13 फरवरी, 2020 तक चले थे। 

 ऐसे कर पाएंगे चेक
परीक्षा का परिणाम वेबसाइट http://onlinebseb.in व biharboardonline.bihar.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। 
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट Direct Link पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising