बिहार बोर्ड 10वीं के लिए स्क्रूटनी की प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है नियम

Wednesday, Apr 10, 2019 - 02:58 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड की ओर से बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा चुके है। हॉल में ही 10वीं क्लास का परिणाम जारी हुआ था। रिजल्ट जारी होने के बाद कल से स्क्रूटिनी की प्रक्रिया शुरू हो गई। ऐसे परीक्षार्थी जिन्हें लगता है कि किसी विषय में उन्हें उम्मीद के मुताबिक नंबर नहीं मिले हैं तो वह इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड की इस सुविधा का लाभ लेने के लिए छात्र आवेदन कर सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि स्क्रूटिनी के आवेदन 18 अप्रैल तक ऑनलाइन भरे जाएंगे। प्रति विषय के लिए 70 रुपये का भुगतान करना होगा। स्क्रूटिनी के लिए आवेदन परीक्षार्थी खुद करेंगे, इसके लिए उन्हें अपने शैक्षणिक संस्थान जाने की जरूरत नहीं होगी।

bharti

Advertising