Bihar Board Exam 2020: इंटर के सैंपल प्रश्न पत्र हुए जारी, जल्द करें चेक

Thursday, Oct 10, 2019 - 01:14 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड की ओर से BSEB 12th board exam 2020 के लिए सैंपल क्वेश्चन पेपर जारी कर दिए हैं। जिन स्टूडेंट्स ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है वह बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि इन मॉडल क्वेश्चन पेपर स्टूडेंट्स के लिए एग्जाम पैटर्न समझने में गाइडेंस का काम करते हैं। 

बिहार बोर्ड के 12वीं के पेपर 3 से 13 फरवरी तक आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि पिछले महीने BSEB ने 10वीं 12वीं क्लास के लिए dummy admit cards जारी किए थे।  बोर्ड की ओर से डमी एडमिट इसलिए जारी किया गया था ताकि परीक्षाथियों को त्रुटि सुधार का मौका मिल सके। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
सबसे पहले BSEB की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं.
-फिर circulars section में जाएं.
-Model Set 2020 for different subjects पर क्लिक करें.
-सैंपल पेपर्स डाउनलोड करें और उनका प्रिंट-आउट लें। 

Riya bawa

Advertising