Bihar Board exam 2019 : पेपर चैक करने वाले टीचर्स को मिलेगी ट्रेनिंग

Friday, Jan 11, 2019 - 11:39 AM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड हर बार अपनी गलतियों को लेकर सुर्खियों में बना रहता है। इस बार बिहार बोर्ड ने किसी भी तरह की गलती से बचने के लिए  मैट्रिक व इंटर को मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। इसके लिए सब्जेक्ट वाइस शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। 

बिहार राज्य परियोजना परिषद की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस ट्रेनिग प्रोग्राम में टीचर्स को उनके सब्जेक्ट के बारे में  जानकारी दी जायेगी। विज्ञान का प्रशिक्षण शुरू हो चुका है और यह 12 जनवरी तक चलेगा। सामाजिक विज्ञान का 10 से 14 जनवरी तक प्रशिक्षण चलेगा। इसके अलावा हिन्दी भाषा का प्रशिक्षण भी 10 से 14 जनवरी तक चलेगा। डीईओ पटना ज्योति कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में स्कूल में पढ़ाने के तरीके के अलावा मूल्यांकन की जानकारी शिक्षकों को दी जायेगी। 
 

bharti

Advertising