Bihar Board Exam 2019 : डेढ़ साल के शैक्षणिक अनुभव वाले टीचर्स भी हो सकेंगे मूल्याकंन प्रकिया में शामिल

Saturday, Jan 12, 2019 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली : बिहार शिक्षा बोर्ड लगातार शिक्षा संबधी सुधार कर रहा है। बिहार बोर्ड ने इस बार किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए कई सारे प्रयास किए है।इस बार बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए डेढ़ साल के शैक्षणिक अनुभव वाले शिक्षकों को भी मौका देने की पहल की है। ये शिक्षक सह परीक्षक के रूप में मूल्यांकन कार्य में शामिल होंगे। 

बिहार बोर्ड इन शिक्षकों का प्रथम नियुक्ति पत्र 11 जनवरी को बोर्ड की वेबसाइट पर जारी करेगा, जो 18 जनवरी तक अपलोड रहेगा। इस दौरान शिक्षकों के नाम, लिंग, जन्म तिथि आदि में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर स्कूल प्रशासन उसमें ऑनलाइन सुधार कर सकेंगे। इससे पहले अभी तक केवल 3 साल के शैक्षणिक अनुभव वाले शिक्षकों को ही मूल्यांकन कार्य में शामिल किया जाता था। 

bharti

Advertising