Bihar Board: बोर्ड परीक्षा 2020 का डमी एडमिट कार्ड हुआ जारी, जल्द करें डाउनलोड

Thursday, Sep 19, 2019 - 10:40 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई  किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है। बता दें कि बिहार बोर्ड 3 फरवरी से 13 फरवरी, 2020 तक इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं, मैट्रिक या 10 वीं बोर्ड परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी, 2020 तक आयोजित की जाएगी। 

डमी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टूडेंट्स को स्कूल/कॉलेज कोड, रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी। बोर्ड ने डमी एडमिट कार्ड इसलिए जारी किए हैं ताकी अगर एडमिट कार्ड में कोई जानकारी गलत है तो स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन फॉर्म में सुधार कर सकें ऐसे करने पर ओरिजिनल एडमिट कार्ड में कोई गतली नहीं होगी और स्टूडेंट्स को परीक्षा के समय असुविधा नहीं होगी। 

ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड
सबसे पहले स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट  bsebinteredu.in पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्ट्रेशन नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपना एडमिट कार्ड का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।  

Riya bawa

Advertising