Bihar Board: अफवाहों पर न करें भरोसा, इस लिंक से लें रिजल्ट की सही जानकारी

Sunday, Mar 29, 2020 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से एक बयां जारी किया गया है। इस बयाने के तहत कहा गया है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा की आंसर शीट का मूल्यांकन पूरा नहीं हुआ है,  ऐसे में अभी परिणाम की घोषणा नहीं हो सकती है। स्टूडेंट्स सिर्फ बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर ही रिजल्ट के बारे में जानकारी ले सकते है। 

कुछ समय पहले न्यूज़ में सुनने को आया था कि 10वीं के परिणाम अप्रैल के पहले हफ्ते में जारी किए जा सकते हैं हालांकि बोर्ड ने इसे अफवाह बताया है। गौरतलब है कि परीक्षा का आयोजन 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया गया था। इससे पहले, रविवार को बीएसईबी ने कोरोना वायरस प्रकोप के मद्देनजर कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए सभी मूल्यांकन कार्यों को स्थगित करने का आदेश दिया था, बोर्ड ने 31 मार्च तक मूल्यांकन रोक दिया था।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

Riya bawa

Advertising