Bihar Board: 10वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी, लिंक से करें डाउनलोड

punjabkesari.in Friday, Mar 13, 2020 - 12:51 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर आंसर की चेक कर सकते है। बीएसईबी परीक्षा पैटर्न के अनुसार, पूछे गए कुल प्रश्नों में से 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव इन नेचर में ओएमआर शीट में उत्तर दिए गए थे। 

PunjabKesari

अपलोड की गई आंसर की पर आपत्ति है तो छात्र वेबसाइट13 से 15 मार्च तक दर्ज कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी दर्ज आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा। ऑनलाइन मोड के अलावा किसी अन्य तरीके से आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा सकती। आपत्ति दर्ज कराने के लिए वेबसाइट पर लिंक दिया गया है। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में लगभग 18 लाख छात्र उपस्थित हुए थे। 

ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
सबसे पहले स्टूडेंट्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ पर जाएं।
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
डाउनलोड आंसर की पर क्लिक करें
आंसर की आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News