बिहार बोर्ड 9वीं परीक्षा 2021: 26 फरवरी से शुरू होंगे एग्जाम, चेक करें परा शेड्यूल

punjabkesari.in Tuesday, Feb 23, 2021 - 12:38 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: बिहार बोर्ड ने 9वीं वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बिहार में मैट्रिक की परीक्षा खत्म होते ही सभी हाई स्कूलों में नौवीं की परीक्षा शुरू की जाएंगी। 9वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से आरंभ होंगी और दो पालियों में आयोजित करवाईं जाएंगी। मैट्रिक और इंटर की तर्ज पर नौवीं की परीक्षा में भी प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 15 मिनट अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

दो पालियों में परीक्षा
दो पालियों में आयोजित होने वाली 9वीं की परीक्षाएं 3 मार्च तक चलेगी। वहीं, थ्योरी पेपर खत्म होने ही 4 मार्च को सभी स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। परीक्षाओं के दौरान सभी स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करवाना होगा। परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थी को 8.45 बजे प्रवेश मिलेगा। 9.20 मिनट के बाद प्रवेश नहीं मिलेगा।

परीक्षा का शेड्यूल
26 फरवरी प्रथम पाली में विज्ञान तो दूसरी पाली में गणित की परीक्षा होगी।
1 मार्च को पहली पाली में सोशल साइंस और दूसरी पाली में अंग्रेजी की परीक्षा आयोजित होगी।
2 मार्च पहली पाली में मातृभाषा और दूसरी पाली में द्वितीय भारतीय भाषा की परीक्षा आयोजित होगी।
3 मार्च को पहली पाली में सिर्फ ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी।

दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों के लिए एग्जाम
26 फरवरी को दृष्टिबाधित अभ्यर्थियों को विज्ञान के स्थान पर संगीत विषय की परीक्षा प्रथम पाली में ली जायेगी। वहीं द्वितीय पाली में गणित के स्थान पर गृह विज्ञान विषय की परीक्षा ली जायेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News