Bihar class 9 registration: 9वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब है अंतिम तारीख
punjabkesari.in Tuesday, Jul 13, 2021 - 06:00 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 9वीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन शेड्यूल शुरू कर दिया है। बिहार बोर्ड शैक्षणिक सत्र 2022-23 सत्र के लिए कक्षा 9 के छात्रों के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 11 जुलाई 2021 से शुरू हो गई है। स्टूडेंट्स 31 जुलाई 2021 तक रजिस्टर कर सकते हैं। वहीं, बिहार बोर्ड कक्षा नौवीं के रजिस्ट्रेशन का फॉर्म बीएसईबी की वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जारी किया गया है।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
बीएसईबी ने बताया कि, स्कूल अधिकारियों को बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कक्षा 9वीं के रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। उसके बाद उक्त फॉर्म का प्रिंट स्टूडेंट्स को देना होगा। छात्रों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर वापस अपने स्कूल में जमा करना होगा। फिर स्कूल के रिकॉर्ड के साथ डिटेल्स का मिलान किया जाएगा। पूरी डिटेल अच्छी तरह से चेक करने के बाद स्कूल अधिकारी स्टूडेंट के जिस्ट्रेशन फॉर्म बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपलोड करेंगे।
रजिस्ट्रेशन फीस
कक्षा 9वीं में रजिस्ट्रेशन (Bihar Class 9 Registration) के लिए 320 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। स्वतंत्र कोटि के छात्रों को 450 रुपए फीस देना होगा। इस एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन फीस स्कूल अधिकारियों द्वारा एनईएफटी या ई-चालान के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।
बदल सकते हैं जानकारी
फॉर्म जमा करने के बाद भी स्टूडेंट्स चाहें तो उसमें भरी गई जानकारी में जरूरी बदलाव कर सकते हैं। बदलाव के लिए उन्हें एक आवेदन लिखकर, उसपर हस्ताक्षर करके अपने स्कूल में जमा करना होगा।
हेल्पलाइन नंबर जारी
रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया में किसी तरह की दिक्कत आने पर स्कूल बिहार बोर्ड हेल्पलाइन नंबर्स- 0162-2232074 या 2232257 या 2232239 पर संपर्क कर सकते हैं।