Bihar Board 12th Result 2021: बिहार बोर्ड ने पहले 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया, फिर हटाया लिंक

Thursday, Mar 25, 2021 - 05:14 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार बोर्ड की ओर से 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट 2021 अभी तक जारी नहीं किया गया है। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा में सम्मिलित हुए परीक्षार्थियों को अभी भी परिणामों के घोषित होने का इंतजार करना होगा। बोर्ड की ओर से अभी तक 12वीं परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाने की किसी भी तारीख की जानकारी नहीं दी है। सूत्रों की मानें तो किसी भी वक्त 12वी परीक्षा का परिणाम जारी किया जा सकता है। 

13 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने दी परीक्षा
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। ऐसे में उम्मीद है कि मार्च अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। 

बिहार बोर्ड की वेबसाइट्स
biharboardonline.bihar.gov.in
onlinebseb.in,biharboard.ac.in
biharboard.online
biharboardonline.com 

12वीं के रिजल्ट को लेकर अलग-अलग तरह की खबरें सामने आ रही है। कभी कहा जा रहा है कि होली के चलते परिणामों में देरी हो रही है। वहीं, दूसरी ओर बोर्ड की ओर से 12वीं का परिणाम जल्द ही जारी होने की खबरें हैं। क्योंकि रिजल्ट को लेकर बोर्ड ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है। साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के टॉपरों का वेरिफिकेशन पूरा हो गया है। मार्क्स अपलोड हो चुके हैं। मेरिट लिस्ट तैयार है। अब बस आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। 

 

 

 

 

 

rajesh kumar

Advertising