Bihar Board 12th District Topper 2020: जानें इंटर रिजल्ट में किस जिले में किसने किया टॉप, चेक करें लिस्ट

Wednesday, Mar 25, 2020 - 04:02 PM (IST)

नई दिल्ली: बिहार बोर्ड की ओर से इंटर रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। हर साल पास प्रतिशत बढ़ रहा है। इस बार प्रथम श्रेणी में पास करने वालों की संख्या 4 लाख 43 हजार 284 रही। अर्थात 45.75 फीसदी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में पास हुए। जबकि पिछले साल 41.86 फीसदी विद्यार्थी को प्रथम श्रेणी मिला था।

इस बार तीनों संकाय में प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी के रिजल्ट में सुधार हुआ है। द्वितीय श्रेणी की बात करें तो कुल 4 लाख 69 हजार 439 उत्तीर्ण हुए। अर्थात द्वितीय श्रेणी में 48.45 फीसदी विद्यार्थी को सफलता मिली। तृतीय श्रेणी में पास करने वाले की संख्या भी इस बार काफी कम रही। तृतीय श्रेणी में कुल 56 हजार 115 उत्तीर्ण हुए। अर्थात 5.79 फीसदी विद्यार्थी तीतृय श्रेणी में आए। 

ये है टॉपर 
विज्ञान संकाय में नेहा कुमारी 476 अंक (95.2%) लाकर सूबे में अव्वल रही। वाणिज्य में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2%) अंक लाकर संयुक्त टॉपर रहे। कला संकाय में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80%) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया है।

जानें किस जिले में किस स्टूडेंट ने किया टॉप---

Bihar Board 12th Arts District wise Topper 2020 List

Bihar Board 12th Commerce District wise Topper 2020 List

Bihar Board 12th Science District wise Topper 2020 List

वाणिज्य स्ट्रीम का रिजल्ट
वाणिज्य संकाय में 71 हजार विद्यार्थी शामिल हुए-वाणिज्य संकाय में 71004 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें 43296 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 20514 द्वितीय श्रेणी और 2401 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से पास हुए हैं। इस तरह 66215 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो कुल विद्यार्थियों का 93.26 प्रतिशत है। 

कला संकाय का रिजल्ट
कला संकाय से छह लाख से ज्यादा शामिल हुए-कला संकाय से 628363 विद्यार्थी शामिल हुए। इसमें से 175017 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 286454 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी और 50113 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। इस तरह इस संकाय में 511745 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए, जो परीक्षा में शामिल हुए विद्यार्थियों का 81.44 प्रतिशत है।

Riya bawa

Advertising