Bihar board 10th result 2017 एक बार फिर बदली तारीख, इस दिन होगा अब जारी परिणाम

Tuesday, Jun 20, 2017 - 03:04 PM (IST)

नई दिल्ली : बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम अब आज नहीं बल्कि किसी और दिन जारी करेगा। बोर्ड 22 जून की सुबह रिजल्ट जारी कर सकता है। दरअसल, इंटर के रिजल्ट में गड़बड़ी के बाद जिस तरह से बोर्ड पर सवाल खड़े हुए हैं, उसके बाद से बोर्ड काफी सावधान हो गया है और किसी भी गड़बड़ी से बचना चाहता है। बोर्ड की ओर से बताया जा रहा है कि मैट्रिक के रिजल्ट प्रकाशित करने से पहले हर पहलू पर विचार विमर्श किया जा रहा है। टॉपर होने वाले परीक्षार्थियों के कॉपियों पर विशेष नजर बनी हुई है। 

बताया जा रहा हैं कि परीक्षा समिति की ओर से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा का आयोजन एक मार्च से 8 मार्च तक हुआ था।बोर्ड की ओर से यह भी बताया गया है कि रिजल्ट बीस जून से पहले भी जारी हो सकता है। रिजल्ट जारी होने से पहले परीक्षार्थी काफी परेशान हैं। छात्रों में रिजल्ट को लेकर काफी डर है कि कहीं इसमें कहीं कोई गड़बड़ी न हो जाए। छात्रों में इस बात को लेकर काफी चर्चा है कि हाल में बोर्ड ने जो इंटर का रिजल्ट जारी किया उसमें 13 लाख परीक्षार्थियों में से 8 लाख परीक्षार्थी फेल हो गए थे।अब सबकी निगाहें 10वीं के रिजल्ट पर टिकी हुई है।


 

Advertising