Bihar BEd CET Result 2021: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी, 112146 अभ्यर्थी हुए पास

punjabkesari.in Wednesday, Aug 25, 2021 - 12:40 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- बिहार संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 का परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार अपने नतीजे वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। बिहार बीएड सीईटी में कुल 112146 अभ्यर्थी पास हुए हैं। सफल उम्मीदवारों में 47757 महिला और 64383 पुरुष उम्मीदवार हैं। 

बीएड रेगुलर कोर्स के लिए 111981 और बीएड शिक्षा शास्त्री के लिए 165 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इस वर्ष 136772 उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था जिनमें से 117968 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे। बिहार बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 25 अगस्त को घोषित किया जाना था, लेकिन नतीजों की घोषणा एक दिन पहले ही कर दी गई है। प्रवेश परीक्षा में छात्रों की उपस्थिति 86 प्रतिशत रही। 

ऐसे चेक करें परिणाम

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- bihar-cetbed-lnmu.in पर विजिट करें।
  • होम पेज पर NOTIFICATIONS & SCHEDULE के लिंक पर जाएं।
  • अब Bihar BEd CET Result 2021 के लिंक पर क्लिक करें। 
  • रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर लॉगइन करें।
  • परिणाम आपके सामने खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें। 


डायरेक्ट लिंक से रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें।




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Recommended News

Related News