BSEB 10th Result: खत्म होगा आज 15 लाख छात्रों का इंतजार, डायरेक्ट लिंक से देखे रिजल्ट

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 09:22 AM (IST)

नई दिल्ली: बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड की ओर से 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज जारी हो सकता है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख सकते है। बता दें कि इस बार परीक्षा में  करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया था। इसी के साथ छात्रों का लंबा इंतजार भी खत्म हो जाएगा। 

CBSE Exams - Pending Class 10, 12 Board Exams To Be Held Between ...

सूत्रों के मुताबिक दोपहर 12.30 बजे के बाद BSEB बोर्ड किसी भी समय परिणामों की घोषणा कर सकता है।  बोर्ड ने छात्रों की कॉपियों का मूल्यांकन और टॉपर्स के इंटरव्यू की प्रक्रिया भी पूरी कर ली है। ऐसे में रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स के नामों का ऐलान भी किया जाएगा। गौरतलब है कि पिछले साल 1635070 छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. इसमें से 808732 छात्र और 826334 छात्राएं शामिल थे।

पिछले साल बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम में 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे. जिसमें सिमुलतला आवासीय विद्यालय के छात्र सावन राज भारती ने पहला स्थान हासिल किया था, सावन राज भारती को 97.2 फीसदी अंक मिले थे. बता दें, इस साल 15.29 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए हैं। 

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News