कोचिंग सेंटरों के लिए बड़ा फरमान, स्कूल टाइम में नहीं ले सकते क्लास

Wednesday, Jun 20, 2018 - 12:04 PM (IST)

चंडीगढ़ः चंडीगढ़ में अब कोचिंग सेंटर स्कूल के समय पर क्लास नहीं दे सकेंगे। दरअसल अधिकारियों ने स्कूली घंटों के दौरान निजी कोचिंग कक्षाओं पर प्रतिबंध लगाए जाने की घोषणा की है। जिला मैजिस्ट्रेट अजीत बालाजी जोशी ने कहा कि कोचिंग सैंटर पर यह प्रतिबंध एक जुलाई से प्रभावी होगा।

जिला मैजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'हमारे संज्ञान में आया है कि चंडीगढ़ शहर में ज्यादातर निजी कोचिंग संस्थान सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक खुले रहते हैं। ये कोचिंग संस्थान स्कूली बच्चों को ट्यूशन देने के व्यापार में शामिल हैं, इनका ट्यूशन का समय बच्चों के स्कूल के समय से टकराता है, जिस कारण बच्चों के लिए स्कूल में उपस्थित होना मुश्किल हो जाता है।'

 
आदेश के मुताबिक, 'चंडीगढ़ के अधिकार क्षेत्र के भीतर आने वाले सभी निजी कोचिंग संस्थान सार्वजनिक हित में स्कूल जाने वाले बच्चों के समय 'सुबह आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक' कोचिंग नहीं देंगे। आदेश में यह भी कहा गया है, ' जो विद्यार्थी पहले से ही अंतिम परीक्षा दे रहे हैं, जो स्कूल से पास हो चुके हैं उन्हें इसमें छूट दी जाती है।'

Sonia Goswami

Advertising