जेईई एग्जाम  की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर

punjabkesari.in Tuesday, Oct 10, 2017 - 11:16 AM (IST)

नई दिल्ली : आईआईटी कानपुर द्वारा ली जाने वाली जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। जेईई एडवांस की वेबसाइट पर की गई नई घोषणा के मुताबिक जेईई एडवांस में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। 2018 में 2 लाख 24 हजार छात्र जेईई अडवांस की परीक्षा दे सकेंगे। इसमें सभी कैटगरी के छात्र शामिल हैं।

इस साल, यानी 2017 में इस परीक्षा के लिए बैठने वाले छात्रों की लिमिट 2 लाख 20 हजार थी। अगले साल 4 हजार ज्यादा छात्र जेईई अडवांस में अपनी किस्मत आजमाएंगे। जेईई मेन परीक्षा में पॉजिटिव मार्क्स लाने वाले टॉप 2,24,000 छात्रों को एडवांस परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। यह परीक्षा 20 मई, 2018 को होगी। यह पूरी तरह से कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट मोड में होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News