आईआईटी स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर, हर महीने मिलेगी स्कॉलरशिप

punjabkesari.in Tuesday, Jan 16, 2018 - 03:43 PM (IST)

नई दिल्ली : आईआईटी में दाखिला लेने की इच्छा रखने वाले स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि  अब आईआईटी स्टूडेंट्स को लर्न, अर्न और रिटर्न प्रोग्राम के तहत जेईई एडवांस की रैंक के आधार पर 4 साल तक प्रतिमाह 10 हजार रुपए की स्कॉलरशिप मिलेगी। इस स्कॉलरशिप से स्टूडेंट्स की आईआईटी की पढ़ाई करीब-करीब फ्री हो जाएगी।

यह स्कॉलरशिप फर्स्ट ईयर के अंत में जेईई एडवांस के अंकों के आधार व दूसरे से चौथे साल 9 सीजीपीए हासिल करने पर लगातार मिलेगी। इससे होशियार स्टूडेंट्स में आईआईटी में पढ़ने में आने वाली वित्तीय समस्या का समाधान हो जाएगा। यह स्कॉलरशिप आईआईटी खड़गपुर से पास अाउट और देश व विदेश में बड़ी कंपनियों में काम कर रहे स्टूडेंट्स की ओर से स्पांसर की जा रही है। एल्युमनाई का मकसद है कि यहां के छात्रों को फाइनेंशियल सपोर्ट मिले और वह इस राशि को इनोवेशन में भी खर्च कर सकें। एल्युमनाई में करीब 300 पूर्व छात्र शामिल हैं। उधर, आईआईटी के 2018-19 के एकेडमिक सेशन में गर्ल्स स्टूडेंट्स को 14% सीटों पर एडमिशन देने के लिए उनकी अलग मेरिट बनेगी। यह एडवांस की रैंक के आधार बनेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News