BHU UET and PET Result 2019: जारी हुआ एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Sunday, Jun 16, 2019 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी की ओर से यूजी और पीजी कोर्स में पढ़ने के लिए होने वाले एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। जिन स्टूडेंस्ट ने यह परीक्षा दी है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि बीएचयू ने दोनों एंट्रेंस परीक्षा परिणाम ऑनलाइन जारी किए हैं। यह परीक्षा अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए प्रवेश होने के आयोजित की गई थी। यह परीक्षा 14 मई से 17 मई के बीच आयोजित कराई गई थी।

गौरतलब है कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के BHU UET और PET के सफल उम्मीदवारों को काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि उम्मीदवारों को किसी भी पोस्ट या फिर किसी अन्य ऑफलाइन माध्यम से काउंसलिंग के लिए कॉल लेटर नहीं भेजे जाएगा।  कॉल लेटर सिर्फ ऑनलाइन ही जारी किए जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया 4 जुलाई 2019 से शुरू की जाएगी।

ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट चेक करने के लिए की विभाग की वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए Result के लिंक पर क्लिक करें
रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले पाएंगे । 

Riya bawa

Advertising