BHU Entrance Test 2020: 16 अगस्त से शुरु होंगे UG -PG कोर्स के लिए एंट्रेंस टेस्ट, पढ़े डिटेल

Thursday, Jul 02, 2020 - 12:02 PM (IST)

नई दिल्ली: हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए प्रवेश परीक्षा 16 से 31 अगस्त, 2020 तक आयोजित होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक  BHU के प्रोफेसर राकेश भटनागर ने एक बैठक आयोजित की, जिस दौरान घोषणा की गई कि BHU UET और BHU PET 2020 प्रवेश परीक्षा अगस्त में आयोजित की जाएगी।

इस बैठक में विभाग के प्रमुख, निदेशक, प्रशासन प्रमुख, शीर्ष सलाहकार समिति के प्रमुखों ने भाग लिया। इस मीटिंग में जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें कोविड -19 स्थिति, सरकार द्वारा अनलॉक 2.0 के दिशानिर्देशों और अगस्त में प्रवेश परीक्षा शामिल रही। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।

एेसे करें चेक 
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.bhu.ac.in पर जाकर  चेक कर सकते है।   

गौरतलब है कि BHU प्रवेश परीक्षा 10 जुलाई से 29, 2020 तक निर्धारित की गई थी हालांकि कोरोनोवायरस के प्रकोप के कारण, मानव संसाधन और विकास मंत्रालय, भारत सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गईं।

Riya bawa

Advertising