BHU Admission 2020 के लिए 29 फरवरी है लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

Wednesday, Feb 19, 2020 - 12:15 PM (IST)

नई दिल्ली: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की ओर से यूजी, पीजी और स्पेशल कोर्सेज में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु है। इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स और परीक्षा की तिथि और परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी आप इसी वेबसाइट पर जाकर हासिल कर सकते हैं। 

बीएचयू में एडमिशन के लिए कम्प्यूटर बेस्ड एंट्रेंस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। एंट्रेंस परीक्षा 200 शहरों में आयोजित किया जाएगा। अंडर ग्रेजुएट के प्रमुख कोर्सेस में बीए, बीकॉम, बीएससी, बीपीए, बीएफए, एलएलबी, बीवोक, बीएड, बीवीएससीएच और शास्त्री (ऑनर्स) आदि शामिल हैं. वहीं, पोस्ट ग्रेजुएट के प्रमुख कोर्सेज में एमए, एमएससी, एमकॉम, एमएफए, एलएलएम, आचार्य, एमसीए, एमवोक, एमपीएमआईआर आदि शामिल हैं। 

ऐसे करें आवेदन
जो स्टूडेंट्स यूजी, पीजी और स्पेशल कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं वे 29 फरवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर लें।


 

Riya bawa

Advertising