Bharat Bandh: 9 जनवरी को होगी JEE Main परीक्षा, ICAR NET परीक्षा स्थगित

Thursday, Jan 09, 2020 - 09:57 AM (IST)

नई दिल्ली: ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के चलते जेईई मेन को स्थगित करने का आह्वान किया था। हांलांकि JEE Main परीक्षा 9 जनवरी यानि आज ही होगी। इन सब की वजह से ICAR NET एग्जाम स्थगित हुआ है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे कार्यक्रम स्थल पर पहले ही पहुंच जाएं क्योंकि सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में बाधा आ सकती है। जेईई मेन जो कि स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा है। 

बता दें कि ट्रेड यूनियनों की हड़ताल के के कारण JEE Main को स्थगित करने के लिए कहा था। ट्रेड यूनियनों की धमकियों को दरकिनार करते हुए एनटीए के डीजी ने बताया कि JEE Main निर्धारित तारीख के अनुसार ही आयोजित की जाएगी। समय का उल्लेख JEE Main के एडमिट कार्ड पर दिया गया है। गौरतलब है कि JEE Main के तहत परिक्षार्थी बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (Bachelor of Architecture), बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) व बैचलर ऑफ प्लानिंग की प्रवेश परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।

ऐसे करें चेक 
एग्जाम से जुड़ी जानकारी चेक करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट jeemain.nic.in पर जाकर देख सकते है। 
 

Riya bawa

Advertising