BFUHS Recruitment 2020: सुपरिंटेंडेंट ग्रेड समेत 6 पदों पर निकली भर्तियां,जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2020 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्ली: बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ़ हेल्थ साइंसेज की ओर से सुपरिंटेंडेंट ग्रेड (एकाउंट्स), सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स), एकाउंट्स क्लर्क और एकाउंट्स ऑफिसर के पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। 

पद विवरण
पदों की संख्या- 6 पद
पद का नाम
सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -I (एकाउंट्स) -01 पद (अनारक्षित)
सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) -02 पद (01 पद अनारक्षित तथा 01 पद एससी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित).
एकाउंट्स क्लर्क -02 पद (01 पद अनारक्षित तथा 01 पद एससी अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित).
एकाउंट्स ऑफिसर -01 पद (अनारक्षित)

शैक्षिक योग्यता
सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -|(एकाउंट्स) पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमकॉम होना अनिवार्य है. + अतिरिक्त योग्यता के रूप में फाइनेंस में एमबीए।

सीनियर असिस्टेंट (एकाउंट्स) ) पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम होना अनिवार्य है और अतिरिक्त योग्यता के रूप में फाइनेंस में एमबीए।

एकाउंट्स क्लर्क पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक में योग्यता यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से बीकॉम होना अनिवार्य है और टैली एकाउंटिंग की जानकारी।

एकाउंट्स ऑफिसर पद के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता में यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से एमकॉम होना अनिवार्य है।

आयु सीमा
आवेदक की अधिकतम आयु 37 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी 2020 है।

परीक्षा शुल्क
सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -I (एकाउंट्स) एवं एकाउंट्स ऑफिसर पदों हेतु शुल्क-अनारक्षित के लिए 1500/-रुपये एवं एससी / एसटी के लिए 750/-रुपये है।
असिस्टेंट (एकाउंट्स) एवं एकाउंट्स क्लर्क पदों हेतु शुल्क- अनारक्षित वर्ग के लिए 500/-रुपये जबकि एससी / एसटी वर्ग के लिए 250/-रुपये है।

सैलरी
सुपरिंटेंडेंट ग्रेड -|(एकाउंट्स) और एकाउंट्स ऑफिसर -15600-39100+5400 जीपी.
सीनियर असिस्टेंट(एकाउंट्स) और एकाउंट्स क्लर्क -10300 – 34800 +3200 जीपी.

 


    
    
    

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News