CBSE: सोशल मीडिया पर 10वीं-12वीं की डेटशीट हो रही वायरल, PIB ने छात्रों किया सचेत

punjabkesari.in Sunday, May 17, 2020 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की ओर से ट्वीट कर सीबीएई की 10वीं और 12वीं की बोर्ड की डेटशीट को फिलहाल टाल दिया है। उन्होंने कहा कि अब 18 मई को डेटशीट जारी की जाएगी। लेकिन आज बीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा को लेकर एक फर्जी डेटशीट सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है। 

इस फर्जी डेटशीट को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो ने छात्रों को चेताया है। पीआईबी ने शनिवार को इस पर ट्वीट कर कहा कि वॉट्सएप पर सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट सर्कुलेट हो रही है जो कि फर्जी है।

PunjabKesari

पीआईबी की लोगों से गुजारिश है कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षा को लेकर शेयर की जा रही डेटशीट से सावधान रहे। सीबीएसई की वेबसाइट पर जारी की गई डेटशीट को ही सही मानें। पीआईबी ने इसको लेकर एक फैक्ट चेक भी ट्वीट किया जिसमें सीबीएसई 10वीं, 12वीं कक्षा की डेटशीट फर्जी पाई गई है। 
डेटशीट को लेकर क्या है दावा
इस डेटशीट को लेकर वॉट्सएप पर दावा किया जा रहा है कि सीबीएसई ने शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी, लेकिन हकीकत यह है कि केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने इसे 18 मई को जारी करने के लिए कहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News