शिक्षा के क्षेत्र में बेटी बेटों से आगे बढी:नाईक

punjabkesari.in Friday, Nov 02, 2018 - 05:34 PM (IST)

 वाराणसी: उत्तर प्रदेश के सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्व विद्यालय के 36वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'बेटी बचाओ़,बेटी पढाओ' अभियान से शिक्षा के क्षेत्र में बडा परिवर्तन आया है और अब लडकियां कई मामलों में लडकों से आगे बढने लगी है।  

 

नाईक ने दीक्षांत समारोह में कहा कि उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों में दो वर्षो के परीक्षा परिणामों में यह परिवर्तन साफ तौर पर देखने को मिलता हैं।  उन्होंने कहा कि इस वर्ष राज्य के 26 विवि में से 23 के दीक्षांत समारोह सम्पन्न हो गये हैं और आंकडे बताते हैं कि छात्रों के 45 फीसदी के मुकाबले छात्राओं के परीक्षा परिणाम 55 फीसदी तक पहुंच गये हैं। गत वर्ष 26 विवि के परिणामों से पता चलता है कि 51 फीसदी छात्राएं सफल हुई थी।  

 

नाईक ने कहा कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वजपेयी के कार्यकाल में सर्व शिक्षा अभियान के जरिये लडकियों की शिक्षा के क्षेत्र में बढने की नींव रखी गयी थी। जिसे मोदी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं अभियान शुरु करके आगे बढाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Related News