शिक्षा और स्वास्थ्य में बेहतर कार्य किए जाना शेषःशिवराज

Monday, Jul 16, 2018 - 11:38 AM (IST)

इंदौरःमध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि वह मानते हैं कि उनके तीन कार्यकालों में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभी और बेहतर कार्य किए जाना शेष रह गया है। श्री चौहान ने  रेजीडेंसी कोठी में पत्रकारों से चर्चा में अपने 13 वर्षों से अधिक समय के कार्यकाल का एक तरह से लेखा जोखा प्रस्तुत करते कहा कि चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश में अभी और बेहतर कार्य किए जाएंगे। उन्होंने माना कि इन दोनों क्षेत्रों में वह बेहतर कार्य नहीं कर सकें हैं। 

 उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि प्रदेश में कई मैडीकल कॉलेज खोले गए और कुछ क्षेत्रों में नए मैडीकल कालेज को खोलने की तैयारी चल रही है। मैडीकल कालेज खोलने से चिकित्सकों की संख्या बढ़ेगी, जिससे प्रदेश के नागरिक स्वास्थ्य के लिए सुगमता मिलेगी।  

Sonia Goswami

Advertising