RRB Exam : ये बेस्ट किताबें रेलवे एग्जाम देने में करेगी मदद

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 04:06 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टूडैंट कॉम्पिटिटिव एग्जाम देते रहते हैं। रेलवे में सबसे बड़ी एग्जाम होने जा रही है।  इसमें 90 हजार से भी ज्यादा पदों पर भर्तियां की जाएंगी। सबसे ज्यादा करीब 62 हजार पद ग्रुप डी लेवल के लिए हैं।  रेलवे में उम्मीदवारों का चयन दो टेस्ट के आधार पर किया जाएगा : एक, कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और दूसरा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)। इसमें सबसे महत्वपूर्ण होगा कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट क्योंकि इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट बनेगी।  

मैथ्स, रिजनिंग, जनरल साइंस और जनरल नॉलेज-करंट अफेयर्स आदि सभी प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके लिए किसी एक या दो बुक्स को बेस्ट नहीं मान सकते। फिर भी एक्सपर्ट के हवाले से आपको कुछ किताबों, लेखकों/पब्लिशर्स के नाम बताए जा रहे हैं। 

कम्पलीट गाइड :

- रेलवे भर्ती बोर्ड्स ग्रुप-डी

- ग्रुप डी-सॉल्व्ड पेपर्स एवं प्रैक्टिस सेट्स

- रेलवे भर्ती बोर्ड्स-असिस्टेंट लोको पायलट एवं तकनीशियन


मैथ्स के लिए :

- Practice Book on Quicker Maths, 2nd Edition (M.Tyra & K.Kundan)

- Quantitative Aptitude for Competitive Examinations 17th Edition (R.S. Aggarwal)

रिजनिंग के लिए :

- A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning (R.S. Aggarwal)

- Test of Reasoning (Edgar Thorpe)

जनरल नॉलेज-करंट अफेयर्स के लिए :

- Lucent’s General Knowledge (Lucent Publication)

- Manorama Year Book 2017 (Malayala Manorama)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News