CTET एग्जाम की तैयारी के लिए जानिए कौन सी किताबें हैं बेस्ट

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 01:38 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित होने वाला सेंट्रल टीचर एलिजबलिटी टेस्‍ट 5 जुलाई को होना है। बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। 5 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए ज्यादा समय नहीं बचा है ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनका इस्तेमाल करके आप परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा अंक पा सकते हैं।

Image result for ctet PUNJAB KESARI
 एग्जाम की तैयारी के लिए उम्मीदवार बहुत सी किताबें पढ़ते है लेकिन कई ऐसे स्टूडेंट्स है जिनको एग्जाम की तैयारी करने में बहुत सी दिक्क़ते होती है। ऐसे में सभी के लिए इन किताबों के बारे में जानना बेस्ट रहेगा। एग्जाम की तैयारी के लिए यह किताबें पढ़ना बहुत ज्यादा जरूरी है इससे आप अवश्य एग्जाम में सफलता हासिल कर पाएंगे। 

CTET Paper-I के लिए किताबें

1. सीटीईटी और टीईटी (पेपर- I और II) के लिए बाल विकास और शिक्षाशास्त्र- अरिहंत प्रकाशन (Child Development and Pedagogy for CTET & TETs (Paper-I & II)- Arihant Publication)

2. सफलता मास्टर CTET पेपर- I (कक्षा I-V)- अरिहंत प्रकाशन (Success Master CTET Paper-I (Class I-V)- Arihant Publication)

3. CTET & TETs भाषा हिंदी का पेपर I और I- अरिहंत पब्लिकेशन (CTET & TETs Bhasha Hindi Paper-I & I- Arihant Publication)

4. सीटीईटी और टीईटी अंग्रेजी भाषा और शिक्षाशास्त्र (पेपर I और II)- अरिहंत प्रकाशन (CTET and TETs English Language and Pedagogy (Paper I & II)- Arihant Publication)

5. CTET के लिए एक पूर्ण संसाधन (भाषा I): अंग्रेजी और शिक्षाशास्त्र- गीता साहनी (लेखक), पियर्सन पब्लिकेशन (A Complete Resource for CTET (Language I): English and Pedagogy- Geeta Sahni (Author), Pearson Publication)

6. प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मात्रात्मक योग्यता, संस्करण 7- आर एस अग्रवाल (Quantitative Aptitude for Competitive Examinations, Edition 7- R S Aggarwal)

7. सीटीईटी और टीईटी के लिए गणित परीक्षा गोलपोस्ट- विली प्रकाशन (Mathematics Exam Goalpost for CTET & TETs- Wiley Publication)

8. पर्यावरण अध्ययन (ईवीएस) सीटीईटी और टीईटी के लिए परीक्षा गोलपोस्ट, कक्षा I-V- विली प्रकाशन (Environmental Studies (EVS) Exam Goalpost for CTET & TETs, Class I-V- Wiley Publication)

CTET Paper-II के लिए किताबें

1. सीटीईटी पेपर 2 के लिए अध्ययन गाइड (कक्षा 6 - 8 शिक्षक) सामाजिक अध्ययन / सामाजिक विज्ञान प्रश्न 4 संस्करण के साथ- दिशा प्रकाशन (Study Guide for CTET Paper 2 (Class 6 - 8 Teachers) Social Studies/ Social Science with Past Questions 4th Edition- Disha Publication)

2. CTET & TETs भाषा हिंदी का पेपर I और I- अरिहंत पब्लिकेशन (CTET & TETs Bhasha Hindi Paper-I & I- Arihant Publication)

3. सीटीईटी और टीईटी अंग्रेजी भाषा और शिक्षाशास्त्र (पेपर I और II) - अरिहंत प्रकाशन (CTET and TETs English Language and Pedagogy (Paper I & II)- Arihant Publication)

4. सफलता मास्टर CTET (सामाजिक विज्ञान / अध्ययन) पेपर- II के लिए कक्षा VI-VIII- अरिहंत प्रकाशन के लिए (Success Master CTET (Social Science /Studies) Paper-II for Class VI-VIII- Arihant) Publication


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News