तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टॉफ को 7वें वेतनायोग का लाभ

Tuesday, Nov 13, 2018 - 10:01 AM (IST)

चंडीगढ़ः हरियाणा सरकार ने उच्चतर शिक्षा विभाग के अधीन आने वाले राज्य के तीन तकनीकी विश्वविद्यालयों के शिक्षण स्टाफ और समकक्ष काडर को सातवें वेतनायोग का लाभ देने का निर्णय लिया है जो एक जनवरी 2016 से प्रभावी होगा।  वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस आशय के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 

 

उन्होंने बताया कि उक्त तीन विश्वविद्यालय गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-हिसार, जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय-वाईएमसीए फरीदाबाद और दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय- मुरथल हैं। उन्होंने बताया कि संशोधित वेतनमान देने से सरकारी खजाने पर लगभग दस करोड़ रुपए से अधिक का वित्तीय भार पड़ेगा। 

Sonia Goswami

Advertising