करियर में आगे बढ़ने के लिए जॉब बदलने से पहले इन बातों पर भी दें ध्यान

punjabkesari.in Friday, May 04, 2018 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली : हर कोई इंसान अपना करियर शुरु करने से पहले अपने सुनहरे भविष्य को लेकर कई सारे सपने देखता है । जब वह किसी जगह नौकरी करता है तो धीरे - धीरे वह अच्छा अवसर मिलने पर  करियर में आगे बढ़ जाता है, क्योंकि परिवर्तन ससांर का नियम है। यदि आप एक ही जगह कई सालों तक कम सैलरी में नौकरी करते है तो आपकी काम करने की क्षमता कम होने के  साथ - साथ काम करने की लग्न भी कम हो जाती है। एेसे में अगर आप भी नौकरी बदलने की सोच रहे है तो आपको कुछ बातों का ध्यान जरुर रखना चाहिए क्योंकि आप जो भी निर्णय लेगें उसका सीधा असर आपके भविष्य पर  भी होगा 

माहौल
ऑफिस में जॉब का माहौल अच्छा है। वर्क फ्रेंडली इन्वाइरनमेंट होना किसी भी एंप्लॉयी के लिए सबसे अधिक जरूरी है। अगर आपके ऑफिस में ऐसा है तो आपको जॉब चेंज करने के बारे में नहीं सोचना चाहिए। क्योंकि यह संभव है कि आप किसी नए जगह पर जाएं और वहां का माहौल आपके स्वाभाव से बिल्कुल ही विपरीत हो। ऐसे में जाते ही आपको फिर से जॉब चेंज करने का मन करेगा।

एंप्लॉयी फ्रेंडली
कंपनी अगर एंप्लॉयी के बारे में सोचती है। उसके वर्किंक ऑवर, पिक एंड ड्रॉप्स, लीव आदि के बारे में सही ढंग से सोचती है तो यह भी आपके जॉब चेंज नहीं करने का एक बड़ा कारण हो सकता है। खासकर जिनकी शादी हो चुकी हो और बच्चे भी हों। ऐसे में अगर वाइफ भी वर्किंग है तो अपनी लाइफ को डिस्टर्ब करना सही नहीं होगा। 

पसंद का काम
जैसे कि आप किसी आईटी या और कंपनी में काम कर रहे है और आपकी पंसद का ही  काम है लेकिन जहां आप नई जगह नौकरी ज्वाइन करने की सोच रहे है वहां आपकी पंसद काम भी नहीं तो आपको एक बार जरुर विचार कर लें । भले ही दूसरी कंपनी सैलरी ज्यादा दे रही हो, लेकिन आपको यह बात जरूर ध्यान रखना चाहिए कि आप किसी भी क्षेत्र में बेस्ट कर सकते हैं। 

अप्रेजल
अगर पिछले सालों में आपका अप्रेजल बेहतरीन रहा है। अगर एवरेज भी रहा है तो यह जरूर देख लें कि आपके साथ काम करने वाले दूसरे एंप्लॉयी की सैलरी कितनी बढ़ी है। अगर दूसरे की स्थिति भी आप जैसी ही है तो केवल अप्रेजल की वजह से आपको जॉब चेंज नहीं करनी चाहिए। 

बॉस
आपका बॉस अगर आपके बारे में सोचता है। सही सलाह देता है। ऑफिस पॉलिटिक्स से दूर रहता है। अच्छे काम को क्रेडिट देता है, तो ऐसे बॉस को छोड़ना सही निर्णय नहीं होगा। लेकिन साथ में यह जरूरी है कि अन्य चीजें भी बेहतर हों। 

ऑप्शन बेहतर न हो
आप केवल इसलिए जॉब नहीं छोड़ सकते कि इस बार मेरा अप्रेजल अच्छा नहीं हुआ या भाई हमें तो दो-तीन साल हो गए हैं, इसलिए जॉब चेंज कर लें। कभी भी थोड़ी सैलरी हाइक के लिए कंपनी के स्तर पर समझौता नहीं करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News

Related News