BDS Course 2019 : बीडीएस सीट की कैटेगरी में हुआ बड़ा बदलाव

Tuesday, Jun 25, 2019 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) को मिली जानकारी के अनुसार 2019-20 सत्र में आयोजित की जा रही नीट-यूजी काउंसिलिंग में आने वाले डेंटल कॉलेज ने बीडीएस सीट की कैटेगरी में बदलाव किया है जिसके बाद एमसीसी ने नीट काउंसिलिंग के ऑल इंडिया कोटे के तहत बीडीएस की सीटों में उक्त स्कूल के लिए कैटेगरी में बदलाव कर दिया गया है। 

फैकल्टी ऑफ जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली के डीन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पहले डेंटल कॉलेज की 4 सीट जो जामिया ओपीएन (ओबीसी) थीं वह अब जामिया मुस्लिम ओबीसी कैटेगरी में शामिल हो गईं हैं। इसके अलावा 1 सीट जो पहले जामिया एसटी (ओपीएन) थी अब जामिया मुस्लिम एसटी कैटेगरी में शामिल हो गई है। एमसीसी के अनुसार मौजूदा समय में चल रही नीट-यूजी काउंसिलिंग में सीटों के ये बदलाव तत्काल प्रभाव में लागू होंगे। 

वर्ष 2019 के लिए, ऑल इंडिया कोटा के तहत 4,591 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश के लिए नीट काउंसलिंग में भाग लेने वाले मेडिकल कॉलेजों की संख्या 235 हो गई है। पिछले साल एमसीसी ने 4,064 सीटों के आवंटन के लिए 193 मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग आयोजित की थी।

Riya bawa

Advertising